उड़ान – जीतो लेडीज विंग द्वारा आयोजित एक्ज़ीबिशन

                                              जीतो लेडीज विंग लगा रही है शहर की सबसे बड़ी एक्ज़ीबिशन

 

जैसा कि हम जानते है रक्षाबंधन का त्योहार आने वाला है कुछ अच्छा और यूनिक गिफ्ट करे अपनों को ये सभी का मन होता है तो दिक्कत किस बात की इस बार जीतो लेडीज विंग लेकर आ रही है शहर की सबसे बड़ी एक्ज़ीबिशन – उड़ान॥ जहां आप पायेंगे साड़ी, सूट, वेस्टर्न वियरस, एसेसरीज़, स्टेशनरी , टॉयस, हैंडमेड आर्टिकल्स के साथ साथ स्नैक्स और भी बहुत सारे आइटम्स।
चेयरपर्सन रीतिका संघवी ने बताया कि इस एक्ज़ीबिशन की ओपनिंग सेरेमनी में चीफ गेस्ट  मिसेज़ नीलम नरेंद्र जी सूर्यवंशी व स्पेशल गेस्ट मिसेज़ हनी सुनील जी डोरा और मिसेज़ कविता संजीव जी पांडे होंगी। प्रोग्राम की क्लोसिंग सेरेमनी के गेस्ट मिसेज़ रश्मि जी डफरिया होंगी ।

 

इस प्रोजेक्ट की कन्वेनर राखी जैन और को कन्वेनर अर्चना मेहता ने बताया कि रतलाम के अलावा यहाँ बाहर से भी एक्सीबिटर्स आयेंगे । साथ ही इसमें साधर्मिक भाई बहन के लिए २ स्टाल्स निःशुल्क भी दिये गये है । शॉपिंग के साथ साथ आप लकी ड्रा के विनर भी बन सकते है जो की हर २ घंटे में खुलेंगे । सेक्रेटरी श्वेता पाटनी ने बताया की इसका उद्देश्य महिला सशक्तिकरण व वोकल फॉर लोकल को प्रोत्साहित करना है ।
            मीडिया प्रभारी योगिशा बरमेचा ने बताया कि ये एक्ज़ीबिशन 12 और 13 अगस्त के दिन लायंस हॉल, रिलायंस पेट्रोल पम्प के पीछे सुबह 11 से रात 10 बजे तक होगी ।
    जीतो लेडीज विंग की पूरी टीम आप सभी से अपील करती है की आप सभी अपने  व परिवार के लिए शॉपिंग करने अवश्य पधारे ।

Leave a Comment