अध्यात्म और नैतिकता के आनंदमय वातावरण में आपका मन सक्रिय रहेगा, जिससे आपका जीवन बदल सकता है:सीमा अग्निहोत्री

दो दिवसीय समर कैंप के समापन समारोह में बच्चों को आत्मविश्वास और रचनात्मकता के प्रति जागरूक रहने के प्रेरक संदेश दिए गए। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय, जावरा रोड, गौरव पैलेस कॉलोनी, भाग्योदय भवन के सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सीमा अग्निहोत्री, जिला समन्वयक (आनंद विभाग) तथा राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त बहन ने कहा

“अध्यात्म और नैतिकता के आनंदमय वातावरण में आपका मन सक्रिय रहेगा, जिससे आपका जीवन बदल सकता है। आप वास्तव में भाग्यशाली हैं कि आपने इस कैंप का हिस्सा बनने का अवसर प्राप्त किया है। अगर आप श्रेष्ठ इंसान बनना चाहते हैं तो वह कार्य, जिसे आप पसंद करते हैं, उसे पूरी लगन और ईमानदारी से अंजाम दें

कार्यक्रम की शुरुआत सेवा केंद्र संचालिका राजयोगिनी मनोरमा दीदी द्वारा संस्था का परिचय और स्वागत संबोधन से हुई। विशेष अतिथि बहन पुष्पेंद्र सिसोदिया (आनंद विभाग मास्टर ट्रेनर) ने बच्चों के लिए जागरूकता बढ़ाने हेतु विभिन्न गतिविधियाँ संचालित कीं। बहन सोनाली पाल ने भी बच्चों को अनेकानेक रचनात्मक गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

साथ ही, 17 वर्षों से ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र की नियमित विद्यार्थी, आसाम कुंभीग्राम से पधारी समाज सेविका बहन सरिता ओझा ने बच्चों के लिए उपयोगी टिप्स साझा किए। दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर श्वेता सोनगरा द्वारा भी अपने अनुभवों से बच्चों का मार्गदर्शन किया गया।

आए हुए अतिथि का तिलक, अक्षत एवं माला से स्वागत पूजा बहन एवं मंजुला बहन द्वारा किया गया। समारोह में भाग लेने वाले विजेता बच्चों को अतिथियों द्वारा पारितोषिक प्रदान करते हुए, सभी बच्चों को उपहार भी वितरित किए गए। कार्यक्रम का सफल संचालन बहन धर्मा कोठारी ने किया और अंत में ब्रह्माकुमारी आरती बहन ने आभार व्यक्त किया।

इस समापन समारोह ने न केवल शैक्षिक और रचनात्मक गतिविधियों का महत्त्व रेखांकित किया, बल्कि बच्चों में नैतिकता और आत्मनिर्भरता के प्रति उत्साह भी बढ़ाया।

Leave a Comment