डिस्ट्रिक्ट गवर्नर योगेंद्र रूनवाल शपथ के लिए मेलबर्न रवाना

शहर की मिट्टी और आपका आशीर्वाद लेकर जा रहा हूं
डिस्ट्रिक्ट गवर्नर योगेंद्र रूनवाल शपथ के लिए मेलबर्न रवान

रतलाम । लायंस क्लब इंटरनेशनल के वर्ष 24-25 रतलाम के युवा व्यवसायी लायन योगेंद्र रूनवाल अपनी धर्मपत्नी राजदुलारी रूनवाल के साथ मंगलवार प्रातः: इंदौर एयरपोर्ट से मेलबर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हुए । जहां डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पद की शपथ ग्रहण करेंगे । इसके पूर्व उनके सम्मान में लायंस ऑफ रतलाम द्वारा सोमवार शाम को लायंस हाल में कार्यक्रम आयोजित किया गया । जहां बोन बायो विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित हुआ। अपने सम्मान में श्री रूनवाल ने कहा कि यह लायन वाद को दी गई सेवाओं का सम्मान है । मैं अपने शहर और अपने लायन साथियों का प्यार आशीर्वाद लेकर जा रहा हूं । मुझे गर्व है अपने इस नगर पर जहां मैंने सेवा कार्य किए । कार्यक्रम में रीजन चेयरपर्सन लायन दिनेश शर्मा, डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट सचिव सुनील के जैन, डॉक्टर सुलोचना शर्मा, गोपाल जोशी, नीरज सुरोलिया, विक्रम सिंह सिसोदिया, यास्मीन शेरानी, प्रेमलता दवे, नीलिमा छवि सिंह, प्रकाश कोठारी, दीपक शर्मा, योगेश तिवारी, अजय जैन, संतोष चाणोदिया, संजय दवे, राजेंद्र राजपुरोहित सजन राजपुरोहित, अनीता झालीवाल, सरोज ओझा, वैशाली माचवे, आरती त्रिवेदी  कल्पना राजपुरोहित, रीता जैन, कांता छंगानी, प्रथमा कौशिक, बी.के.जोशी, बी.के. माहेश्वरी, संजय गुणावत, संतोष राजपुरोहित, कौशल्या त्रिवेदी आदि उपस्थित थे ।

Leave a Comment