सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में *मानव सेवा समिति ब्लड बैंक के अध्यक्ष एवं पाटीदार समाज के वरिष्ठ मोहन मुरली वाला* ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि देश की आजादी में सरदार वल्लभभाई पटेल का महत्वपूर्ण योगदान रहा जो की पाटीदार समाज के लिए गौरव का विषय है|
*वरिष्ठ समाजसेवी गोविंद काकानी* ने पुष्पांजलि अर्पित करते हुए लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनके विचारों को तत्कालीन सरकार ने यदि माना होता तो आज अनेक समस्याएं देश के सामने नहीं होती|
इस अवसर पर उपस्थित प्रभात सुराणा, सावन पाटीदार (नौगांव जागीर), जीवन पटेल, विजय पटेल (प्रीतम नगर ) वीरेंद्र पाटीदार (खोखरा),आनंद पाटीदार, चाणक्य पाटीदार, कृष्णा पाटीदार, कु शिया पाटीदार, निलेश सोनी, सुवालाल उपस्थितजनों ने लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल अमर रहै के नारे लगाते हुए पुष्पांजलि अर्पित की|
कार्यक्रम का संचालन एवं आभार युवा मोर्चा महामंत्री रविंद्र पाटीदार ने किया|