विधायक चेतन्य काश्यप ने आचार्य श्री विजय कुलबोधि सूरीश्वरजी म.सा. के दर्शन-वंदन कर लिया आशीष

 विधायक चेतन्य काश्यप सोमवार को सेठजी का बाजार स्थित आगमोद्धारक भवन पहुंचे। यहां उन्होंने आचार्य श्री विजय कुलबोधि सूरीश्वरजी म.सा. के दर्शन-वंदन कर आशीष लिया। इस अवसर पर श्री देवसूर तपागच्छ चारथुई जैन श्रीसंघ गुजराती उपाश्रय, श्री ऋषभदेवजी केशरीमलजी जैन श्वेताम्बर तीर्थ पेढ़ी के अभय लुनिया, राजेश सुराणा, मुकेश जैन, कांतिलाल चौपड़ा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment