हॉकी के जादूगर मेजर ध्यान चंद के जन्म दिवस पर मनाए जाने वाले राष्ट्रीय खेलकूद दिवस के अवसर पर आज सृजन महाविद्यालय में कार्यक्रम हुआ राष्ट्रीय खेल दिवस मनाने के उपलक्ष में महाविद्यालय में टेबल टेनिस, केरम व अन्य खेलकूद का आयोजन कर इन स्पर्धा का शुभारंभ अध्यक्ष श्री अनिल झालानी ने किया। प्राम्भ में श्री झालानी ने मेजर ध्यान चन्द्र के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। अपने उध्बोधन में श्री झालानी ने कहा कि खेल में हुनर की नहीं रूचि की आवश्यकता है जो इस रूचि के साथ खेलना शुरू करे तो फिर वो उसका हुनर बन जाता है, साथ ही श्री झालानी ने विद्यार्थियों के साथ खेल बच्चों को प्रोत्साहन दिया. खेल कार्यक्रम में शरीख हुए सृजन महविद्यालय के प्राचार्य डॉ यादव ने निरंतर अभ्यास को तरजीह देते हुए विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाया. संत रैदास जी की कहवात मन चंगा तो कठौती में गंगा कह निसर्ग दुबे द्वारा आभार भाषण कहा जिसमे उन्होंने कहा मन शरीर का एक भीतरी हिस्सा है और शरीर का दुरुस्त होना उसके लिए जरुरी है और खेल हमारे शरीर को दुरुस्त रखता जिससे हमारा मन चंगा रहता और कठौती में गंगा. कार्यक्रम की आयोजक खेल शिक्षिका श्रीमती ताहिरा खान रहीं.