बिंदेश्वरी प्रसाद मंडल की जयंती मनाई गई

रतलाम जिला पिछड़ा वर्ग विभाग कांग्रेस द्वारा आज बाजना बस चौराहे पर बिंदेश्वरी प्रसाद मण्डल की जन्म जयंती मनाई गई।
जिला अध्यक्ष गोपाल चंदवड़िया बताया कि ओबीसी वर्ग को शासकीय नौकरियों का लाभ मिले इसके लिए तत्कालीन केंद्र सरकार द्वारा वर्ष 1978 में मण्डल आयोग का गठन किया गया था और आप उक्त आयोग के  अध्यक्ष थे । स्व. श्री बिंदेश्वरी प्रसाद मंडल ने ओबीसी वर्ग को शासकीय नौकरियों का लाभ दिलाने में अपनी महती भूमिका निभाई थी और आपके प्रयासों का ही परिणाम है आज ओबीसी वर्ग को शासकीय नौकरियों में आरक्षण का लाभ मिल रहा है।
इस अवसर पर उपस्थित जनों द्वारा बी.पी. मंडल की  तस्वीर पर माल्यार्पण कर बीपी मंडल अमर रहे के नारे लगाए गए। इस मोके पर रमेश शर्मा, रामचंद्र धाकड़, रतलाम नगर अध्यक्ष राजेश प्रजापत, किशन भामीगामा, जितेंद्र पंडित, अशोक गुर्जर, गौरव ठाकुर, महावीर चौहान,  किशोर नायक, ईश्वर रौतेला,   अशोक दय्या, पवन प्रजापत विकास पवार आदि संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Comment