डॉ. डी.एन.पचौरी सभा गृह पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया

डॉ. डी.एन.पचौरी सभा गृह पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया

रतलाम। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शुक्रवार को डिस्ट्रीक्ट होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में प्राचार्य डॉ. भरत पटेल के निर्देशन में योग दिवस आयोजित हुआ। एसोसिएट प्रोफेसर, डॉ. प्रमोद कुमार सिंह ने शिविर में उपस्थित जनों को योग की विभिन्न मुद्राएं करवाई।


शिविर के प्रारंभ में कॉलेज के प्राचार्य डॉ. भरत पटेल द्वारा शिविरार्थियों को योग की उपयोगिता के संबंध में बताते हुए कहा कि योग ही सबसे बड़ा तीर्थ है, जिसने इसे श्रद्धा और निष्ठा से किया, उसका उद्धार हो गया। प्रतिदिन योग प्राणायाम करने से व्यक्ति स्वस्थ और निरोगी रहता है। प्रत्येक व्यक्ति को रोज आधा घण्टा योग प्राणायाम करना चाहिए, ताकि उनमें रोगों से लड़ने की प्रतिरोधक क्षमता बनी रहे और वे निरोगी रहे।
शिविर में डिस्ट्रीक्ट होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के डॉ. मुकेश शर्मा, डॉ. आनंद जैन, डॉ. राजेश मंगरोलिया, डॉ. दिव्या पोरवाल, डॉ. योगेन्द्र पाटीदार आदि शिक्षकगण, इन्टर्न, हॉस्पिटल स्टाफ, एवं छात्र-छात्राऐ उपस्थित रहे।

Leave a Comment