बाल श्रमिक पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाए : कलेक्टर श्री लाक्षाकार

 बाल श्रम तथा बंधक श्रमिक पुनर्वास के संबंध में जिला टास्क फोर्स की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सोमवार शाम संपन्न हुई। बैठक में उपस्थित कलेक्टर श्री भास्कर लाक्षाकार ने जिला श्रम विभाग तथा अन्य समन्वयकारी विभागों को निर्देशित किया कि बाल श्रम पर कड़ी निगरानी रखी जाएकहीं भी बाल श्रमिक पाए जाने पर संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए। सभी संबंधित विभाग समन्वय के साथ कार्य करें। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री अमन वैष्णवजिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक श्री मुकेश शर्माश्रम निरीक्षक सुश्री निशा गणावा आदि उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्टर द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी को यह भी निर्देशित किया गया कि वे शाला त्यागी बच्चों की सूची उपलब्ध करावे ताकि उनको स्कूलों में प्रवेश कराया जा सके। उद्योग महाप्रबंधक को निर्देशित किया कि औद्योगिक क्षेत्र में निरीक्षण कर सुनिश्चित करें कि किसी भी स्थान पर बाल श्रमिक कार्य नहीं कर रहे हों। इसके अलावा नगर पालिकाओं के अधिकारियों को भी कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया कि वह अपने नगरीय क्षेत्र में चाय की दुकानोंहोटल प्रतिष्ठानोंवस्त्रालय आदि सभी संबंधित स्थानों पर निरीक्षण करके सुनिश्चित करें कि कोई भी बाल श्रमिक वहां कार्य नहीं करें।

Leave a Comment