न्याय सबके लिये :  प्रधान जिला न्यायाधीश श्री राकेश मोहन प्रधान

 प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राकेश मोहन प्रधान ने न्यायालय निरीक्षण के दौरान एक 90 वर्षीय बुजुर्ग को देखा जो कि चलने-फिरने में असमर्थ था। इनका नाम श्री कोदर पिता नानूराम था। श्री कोदर न्यायालय में अपने जमीन के मुदकमे में कार्यवाही चाह रहे थे। श्री राकेश मोहन प्रधान द्वारा इसे अत्यंत संवेदनशीलता से लिया गया और एडीआर सेंटर से तत्काल व्हील चेयर मंगाकर बुजुर्ग को उपलब्ध कराई गई। इसके पश्चात् उनके प्रकरण की जानकारी ली गई। प्रकरण को प्री-लिटिगेशन मध्यस्थता हेतु एडीआर को निर्देशित किया गया।

श्री कोदर ने बताया कि उसके परिवार में कोई भी नहीं है और वह बिल्कुल अकेले हैं। उनकी 35 बीघा कृषि भूमि ग्राम गूजरपाड़ा एवं पलाश की सीमा में है। जमीन पर त्रृण लेने के कारण भूमि संबंधी दस्तावेज भी बैंक के पास जमा हैं। कोदर ने अनावेदक के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु आवेदन पत्र प्रस्तुत किया। जिस पर त्वरित कार्यवाही की गई एवं संबंधित अनावेदक को प्री-लिटिगेशन मध्यस्थता हेतु उपस्थित रहने के लिए सूचना भिजवाई गई। कार्यवाही के दौरान अध्यक्ष अधिवक्ता संघ श्री राजीव उबी भी उपस्थित रहे। समस्त कार्यवाही नालसा (वरिष्ठ नागरिकों के लिए विधिक सेवाएं) योजना, 2016 के अंतर्गत की गई। उक्त कार्यवाही पर खुश होकर बुजुर्ग ने जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया।

Leave a Comment