सोयाबीन मिनीकीट का कृषकों को वितरण

 जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन तिलहन योजनान्तर्गत वर्ष 2023 में सोयाबीन के किस्म आरवीएस 2001-4  के आठ किलोग्राम भरती में 3325 मिनीकीट प्राप्त हुए जिन्हें कृषकों को ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों के माध्यम से निःशुल्क वितरित किए गए।

उपसंचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास श्री विजय चौरसिया ने बताया कि वर्तमान में जिन कृषकों को उक्त मिनीकीट वितरण किए गए हैंउन कृषकों की सोयाबीन फसल अच्छी अवस्था में है एवं समय-समय पर मैदानी अमले द्वारा कीट रोग व्याधि के नियंत्रण हेतु उचित सलाह दी जा रही है। साथ ही कृषकों को उक्त बीज मिनीकीट से प्राप्त बीज उत्पादन को संरक्षित कर आगामी खरीफ सीजन में बीज के उपयोग करने हेतु सलाह दी जा रही है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

एमएसएमई क्षेत्र को नई ऊंचाइयों पर ले जाने और संभाव्‍य क्‍लस्‍टरों को कॉमन फेसिलिटेशन सेंटर की तरह सुविधाएं दिलाने के प्रयास विभागीय परामर्शदात्री समिति की बैठक में मंत्री चेतन्य काश्यप का उद्बोधन