लायंस क्लब रतलाम का 65 वां सस्थांपन एवं शपथ विधि समारोह सम्पन्न

बच्चों को सही उम्र में जो सिखाया जाता है वही से उनके भविष्य का निर्माण होता हैै –  डॉ.  लीला जोशी
लायंस क्लब रतलाम का 65 वां सस्थांपन एवं शपथ विधि समारोह सम्पन्न

रतलाम। लायंस लीडरशिप सीखना है। सेवा कार्य में अग्रणी भूमिका निभाना, बढ़ चड़कर सेवा कार्य करना लायंस का मुख्य उद्देश्य रहता है। बच्चों को जो सही उम्र में सिखाया जाता है वहीं से उनके भविष्य का निर्माण होता है। साथ ही बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देना चाहिए। नेतृत्व को सही दिशा मिले तो बहुत सारी कुरीतियाँ स्वत: ही समाप्त हो जाती है। समस्याओं को जड़ से खत्म करने का प्रयास करना चाहिए। उक्त बात पद्मश्री डॉक्टर लीला जोशी ने लायंस क्लब रतलाम के शपथ विधि समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कहीं ।

 

लायंस क्लब रतलाम का 65 वां सस्थांपन एवं शपथ विधि समारोह पद्मश्री डॉ. लीला जोशी मुख्य अतिथि, रजनीश कुमार मंडल रेल प्रबंधक, विशिष्ट अतिथि अरविंद गंगराड़े, विशिष्ट अतिथि एवं पीएमजेएफ लायन डॉ. जवाहर बियाणि (शपथ विधि अधिकारी) के आतिथ्य में लायंस हॉल पर सम्पन्न हुआ। प्रारम्भ में अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। पश्चात क्लब पदाधिकारियों द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र पुरोहित, पूर्व सचिव विजय वोरा ने वर्ष भर मे किये गए सेवा कार्यों का ब्यौरा प्रस्तुत किया।
शपथ अधिकारी जवाहर बियाणि ने नवीन अध्यक्ष कुलदीप द्विवेदी, सचिव प्रवीण रामावत, कोषाध्यक्ष भावेश डोशी, उपाध्यक्ष दिनेश कुमार, रामनारायण मौर्य, विजय वोरा, दिनेश गेहलोत एवं कार्यकारिणी सदस्यों को शपथ दिलाई । पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र  पुरोहित ने  नवीन अध्यक्ष कुलदीप द्विवेदी को एवं पूर्व सचिव विजय वोरा ने सचिव प्रवीण रामावत को कॉलर पहनाकर तथा लायन पिन लगाकर पदभार दिया।
अध्यक्ष कुलदीप द्विवेदी ने अपने उद्बोधन में ‘शिक्षा और स्वास्थ्य – मित्रता के साथÓ का नारा देते हुए कहा कि स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में जो सेवा गतिविधियां चल रही है उनको और आगे बढ़ाकर सेवा गतिविधियों का विस्तार किया जाएगा। सभी को साथ लेकर कार्य करूँगा, आपने मुझे अध्यक्ष का दायित्व सौपा है उसको मैं पूरी निष्ठा से निभाऊंगा।
विशिष्ट अतिथि डीआरएम रजनीश कुमार ने सभी नवीन पदाधिकारियो एवं कार्यकारिणी सदस्यों को बधाई एवं शुभकामना देते हुए कहा कि लायंस क्लब जो सेवा कार्य कर रहा वह अनुकरणीय है। क्लब द्वारा संचालित ब्लाइंड स्कूल के बच्चों की प्रतिभा के बारे में बताते हुए कहा कि यह बच्चे जो देख सकते हो वह आप और हम नहीं देख सकते । ऐसे बच्चे किसी से काम नहीं होते। ईश्वर ने इन बच्चों की प्रतिभा को उभारने का कार्य करने का आपको अवसर दिया है।
अरविंद गंगराड़े ने  कहा कि मानव सेवा के लिए वक्त निकालना पड़ता है और यह कार्य लायंस सदस्य बहुत अच्छे से कर रहे हैं। लायंस क्लब को स्वास्थ्य संबंधी किसी भी प्रकार की सेवाओं की आवश्यकता पड़ती है तो मैं हमेशा तैयार हूं।
इस अवसर पर कार्यक्रम में संचालक मंडल के लायन प्रमोद व्यास, शीतल गेलड़ा, राजेंद्र अग्रवाल, बी.के. माहेश्वरी, मंगल पिरोदिया, एच. एस. राजपुरोहित, कांतिलाल छाजेड़, राजेश भार्गव, बाबूलाल चौधरी, डॉ. अमर सारस्वत, गोपाल जोशी, संजय गुणावत सहित बड़ी संख्या में  क्लब सदस्य एवं  गणमान्यजन उपस्थित थे।  संचालन बी.के. माहेश्वरी तथा सुनील जैन ने किया तथा आभार  सचिव प्रवीण रामावत ने माना।

Leave a Comment