रक्‍तदाताओं का सम्‍मान कर हर घर तिरंगा कार्यक्रम आयोजित

रक्‍तदान के पुनीत कार्य में सहभागी होने वाले रक्‍तदाताओं को तिरंगा झंडा भेंट कर सम्‍मानित किया गया ।
 आजादी के अमृत महोत्‍सव के क्रम में  रतलाम के जिला चिकित्‍सालय के फीवर क्लिनिक पर रक्‍तदाताओं को मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी श्री अमन वैष्‍णव , सीएमएचओ डॉ. आनंद चंदेलकर , आरएमओ डॉ. प्रणव मोदी , श्री अश्विनी शर्मा अध्‍यक्ष एम. आर. एसोसिएशन , श्री दिलीप भंसाली रक्‍तदाता मित्र आदि की उपस्थिति में 250 से अधिक तिरंगे झंडे प्रदान किए गए । कार्यक्रम के अवसर पर सीईओ जिला पंचायत ने रक्‍तदाताओं का पुष्‍पमाला से स्‍वागत किया एवं हर घर तिरंगा लगाने की अपील की । हर घर तिरंगा अभियान का उददेश्‍य देशवासियों को अपने घर पर राष्‍ट्रीयध्‍वज लगाने हेतु प्रेरित करना , जनसामान्‍य में देशभक्ति की भावना जागृत करना , तथा राष्‍ट्रीय ध्‍वज के बारे में जनजागृति उत्‍पन्‍न करना है । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्‍होने कहा कि रक्‍तदान एक पावन कार्य है इसमें सहभागी होने वाले सभी रक्‍तमित्र बधाई के पात्र हैं । राष्‍ट्रीय ध्‍वज राष्‍ट्रप्रेम और देशभक्ति का प्रतीक है इसे प्रत्‍येक देशवासी को लगाकर समाज में देशप्रेम के लिए सकारात्‍मक वातातरण बनाया जाना चाहिए । उन्‍होंने कहा कि वे स्‍वयं भी कई बार रक्‍तदान कर चुके हैं और रक्‍तदान का कार्य करने से कई लोगों को नया जीवन मिल सकता है । सीईओ जिला पंचायत ने जिला अस्‍पताल में  ब्‍ल्‍ड बैंक के संचालन हेतु  प्रत्‍येक प्रकार की सहायता जिला पंचायत स्‍तर से उपलब्‍ध कराने की बात कही । कार्यक्रम में सीएमएचओ डॉ. आनंद चंदेलकर ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान में विभागीय लागों के साथ साथ सामाजिक संस्‍थाओं के लोगों  को भी सहभागी बनाया जाना अभिनव पहल है । उन्‍होने रक्‍तदाताओं का सम्‍मान कर आभार जताया । कार्यक्रम के दौरान श्री रमेश सोलंकी , श्री  जय प्रकाश सिंह चौहान , महाकाल समाजसेवा समिति बडावदा के सदस्‍य , विभिन्‍न रक्‍तदाता समूहों के प्रतिनिधि एवं अन्‍य उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन श्री अश्विनी शर्मा ने किया एवं आभार डॉ. प्रणव मोदी ने माना ।

Leave a Comment